मध्याहन भोजन संचालन कर रहे समूह को नहीं मिला आठ माह का खाद्यान्न

The group operating the mid-day meal did not get food grains for eight months
मध्याहन भोजन संचालन कर रहे समूह को नहीं मिला आठ माह का खाद्यान्न
पन्ना मध्याहन भोजन संचालन कर रहे समूह को नहीं मिला आठ माह का खाद्यान्न

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मध्याहन भोजन कार्यक्रम महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित किया जा रहा है। मध्याहन भोजन का संचालन कर रहे स्व-सहायता समूहों को इसमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड रहा है। अजयगढ क्षेत्र में पूर्व में बडी संख्या में विद्यालयों में मध्याहन भोजन का कार्य करने वाले समूहों को खाद्यान्न नहीं मिलने का मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत स्वयं मंत्री द्वारा किए जाने के बाद शासन-प्रशासन में हडकम्प की स्थिति मच गई और आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्व-सहायता समूहों को खाद्यान्न वितरण किए जाने की कार्यवाही की गई। इसके बाद भी समूह को मध्याहन भोजन का खाद्यान्न वितरण किए जाने को लेकर उदासीनता की स्थिति बनीं हुई है। अजयगढ तहसील के ग्राम भखूरी की माध्यमिक शाला में स्वसहायता समूह को आठ माह का खाद्यान्न नहीं मिलने की जानकारी सामने आई है। जिसको लेकर समूह अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को लंबे समय से शिकायतें की जा रहीं हैं मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाईन में भी समूह द्वारा की गई है किंतु शिकायत की जांच पर न तो खाद्य विभाग के अधिकारियों और न हीं पंचायत प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। स्वसहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा बताया गया कि फरवरी, मार्च, अप्रैल २०२१ का खाद्यान्न उन्हें बीरा की दुकान से दिलवाया गया था। शेष खाद्यान्न जोकि दिसम्बर, जनवरी २०२१ एवं जून २०२२, अगस्त २०२२, सितम्बर २०२२, अक्टूबर, नवम्बर २०२२ व दिसम्बर २०२२ का खाद्यान्न उन्हें नहीं मिला है। खाद्यान्न प्राप्त करने को लेकर वह कई बार उचित मूल्य की दुकान भखुरी के विक्रेता के पास पहुंचे हैं किंतु विक्रेता द्वारा लगातार टालमटोली की जा रही है। खाद्यान्न प्राप्त करने को लेकर उनके द्वारा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की गई थी जिसके निराकरण की कार्यवाही भी नहीं की गई है और लगातार सीएम हेल्पलाईन की शिकायत को भी जिम्मेदार अधिकारी नजरअंदाज करते हुए झूठी जानकारियां हेल्पलाईन में दर्ज कर रहे हैं। स्वसहायता समूह के अध्यक्ष व सचिव ने इस संबध में जिला आपूर्ति अधिकारी के नाम पुन: पत्र सौंपा गया है। 

Created On :   18 Jan 2023 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story