- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सड़कों पर पलनेवाले श्वानों के लिए...
सड़कों पर पलनेवाले श्वानों के लिए गुरुद्वारा हर दिन देगा 100 किलो आटा व 50 किलो चावल
डिजिटल डेस्क, नागपुर । इंसानों के साथ अब गुरुद्वारे की ओर से सड़कों पर पलनेवाले श्वानों के लिए भी खाना देने की तैयारी है। प्रतिदिन 100 किलो आटे की हल्की मीठी रोटी व 50 किलो चावल लॉकडाउन खत्म होने तक दिया जाएगा। जिसे पशु प्रेमी मनपा की मदद से सड़कों पर पलनेवाले डॉग तक पहुंचाएंगे इसके अलावा कई लोगों द्वारा श्वान की मदद के लिए सामने आने का चित्र दिखाई दे रहा है।
नागपुर शहर में श्वान की बात करें तो हजारों की संख्या में यह मौजूद है। जिसमें अधिकांशन श्वान मुख्य सड़कों पर बने हॉटेल्स, रेस्टॉरेंट, टपरियां आदि से बचा हुआ खाना खाकर पलते हैं। लेकिन 22 मार्च से कोरोना के कारण सभी दुकान, हॉटेल्स को बंद किया गया है। जिसकी सीधा असर इन श्वान पर पड़ रहा है। किसी भी तरह से खाना नहीं मिलने से इन पर भूखे मरने की नौबत आई है। ऐसे में शहर के कुछ पशु कल्याण अधिकारियों ने इनका जिम्मा संभालते हुए इन्हें भोजन मुहैया कराया जा रहा है। हालांकि अभी तक शासकीय तौर पर कोई खाने की मदद नहीं मिलने के बाद भी श्वान को प्रति दिन खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।
पशुकल्याण अधिकारी करिश्मा गलानी ने कहा कि, हाल ही में पांचपावली के गुरुनानक गुरुद्वारे की ओर से उन्हें अहम मदद की जा रही है। उनकी ओर से प्रति दिन 100 किलो आटा व 50 किलो चावल मुहैया कराने का विश्वास दिखाया है। इसी तरह कामठी स्थित गुरुद्वारे की ओर से प्रति दिन 50 किलो चावल दिया जानेवाला है। जिसे वह अन्य पशु प्रेमियों की मदद से व मनपा के सहयोग से सड़कों पर पलनेवाले डॉग तक पहुंचानेवाले हैं। उन्होंने बताया कि, एक दि्न में लगभग 1 हजार श्वान तक भोजन पहुंचाया जाएगा। लॉकडाउन की स्थिति तक ऐसा किया जाएगा। इसे डिस्टीब्यूट करने के लिए फुटाला, एमआईडीसी, हिंगणा, इतवारी, नागपुर स्टेशन शामिल हैं। आटे की हल्की मीठी रोटी व चावल के दुध या दही के साथ मिलाकर श्वान तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए उन्हें नंदनवन, इंदौरा, जगनाडे चौक, मानेवाड़ा हर जगह से पशुप्रेमियों द्वारा मदद करने का आश्वासन दिया जा रहा है।
Created On :   4 April 2020 3:41 PM IST