तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पहले आटो, फिर एजेन्सी में रखे टैक्टर से टकराई

डिजिटल डेस्क,पन्ना। वाहनों की तेज रफ्तार होने की वजह से जिले में आए दिन सडक़ दुर्घटनायें घटित हो रही है। इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है और लोग घायल हो रहे है। पन्ना नगर स्थित मोहन निवास चौराहा में सोमवार की शाम को तेज रफ्तार पिकअप वाहन हाईवे में आटो को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित महिन्द्रा टैक्टर एजेन्सी के सामने बिक्री के लिए खड़े किए गये एक टैक्टर को ठोकर मारते हुए डिवाईडर से जा टकराई। घटित हादसे में बुलेरो चला रहा चालक घायल हो गया। वहीं टैक्टर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही बुलेरो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है संबंधित हादसे का पूरा वीडियो वहां लगी सीसीटीव्ही से निकाले गए फुटेज में सामने आया है। गनीमत इस बात की रही कि व्यस्तम हाईवे मार्ग में हुए इस हादसे में चालक के अलावा कोई भी घायल नही हुआ है। सीसीटीव्ही फुटेज से जो पूरा घटनाक्रम सामने आया है उसमें तेज रफ्तार बुलेरो गाड़ी के चालक द्वारा आटो को बचाने की कोशिश की गई और बुलेरो-आटो से टकराते हुए अनियंत्रित होकर महिन्द्रा एजेन्सी के सामने खड़े नये टैक्टर में जोरदार टकराते हुए आगे जाकर सडक़ के बीचों-बीच बने डिवाईडर में टकरा गई। पिकअप की ठोकर से जब टैक्टर को लगी तो नए टैक्टर के चिथड़े उड़ गए। दुर्घटना की जानकारी लगने बाद मौके पर पहँुची पुलिस द्वारा घायल चालक को पकडक़र जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है पिकअप चालक जो कि सतना की ओर जा रहा था तथा नशे की हालत में था।
Created On :   22 Feb 2023 4:27 PM IST