चोरी करने के बाद मकान में लगा दी आग

The house was set on fire after stealing
चोरी करने के बाद मकान में लगा दी आग
गड़चिरोली चोरी करने के बाद मकान में लगा दी आग

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील के ग्राम मालेवाड़ा निवासी डा. मनाेहर आत्राम के मकान में  चोरों ने प्रवेश कर सेंधमारी की घटना को अंजाम देते हुए घर को आग लगा दी। इस घटना में डा. आत्राम के घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस मामले में मालेवाड़ा पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को एक निजी कार्यक्रम के लिए डा. आत्राम का पूरा परिवार कुरखेड़ा पहुंचा था। इसी मौके का लाभ उठाते हुए रात के समय कुछ चोरों ने घर में प्रवेश किया। घर में रखे सोने के अाभूषणों पर हाथ साफ करने के बाद उन्होंने घर की सामग्रियों को आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देने के साथ आरोपी चोर घटनास्थल से फरार हो गए। सोमवार की सुबह घर से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना डा. मनोहर आत्राम को दी। जानकारी के मिलते ही उन्होंने तत्काल मालेवाड़ा पहुंचकर घर को भेंट दी। मामले की शिकायत के बाद मालेवाड़ा पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया।  

Created On :   14 March 2023 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story