नवनिर्मित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के नामकरण का मामला

The issue of naming the newly constructed Government Medical College
नवनिर्मित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के नामकरण का मामला
सतना नवनिर्मित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के नामकरण का मामला

डिजिटल डेस्क,सतना। यहां के नवनिर्मित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को पद्म भूषण अन्नपूर्णा देवी का नाम देने के लिए पद्मश्री आशीष खां ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान को अमेरिका के लॉस एंजेलिस से ई-मेल भेजे हैं। उल्लेखनीय है, ९२ वर्षीय मशहूर सितार-सरोदवादक आशीष खां, मैहर के शास्त्रीय संगीत घराने के संस्थापक पद्म विभूषण उस्ताद अलाउद्ीन खां के प्रपौत्र और सुर सम्राट पद्म विभूषण अली अकबर  सरोदवादक खां के पुत्र हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह २४ फरवरी को चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे।  
सांसद-विधायक से भी आग्रह :---
बॉलीवुड के  म्यूजिक डायरेक्टर और अन्नपूर्णा देवी के शिष्य अतुल मर्चेंट ने दैनिक भास्कर को मुंबई से टेलीफोन पर बताया कि आशीष खां ने  ऐसे ही आग्रह पूर्ण मेल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, सांसद गणेश सिंह, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी और कलेक्टर अनुराग वर्मा को भी भेजे हैं। उल्लेखनीय है, इससे पहले इसी आशय के पत्र प्रदेश सरकार के तानसेन सम्मान से सम्मानित एवं नामवर बांसुरी वादक नित्यानंद हल्दीपुर भी केंद्रीय गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान को पत्र लिख चुके हैं।  मुंबई की अन्नपूर्णा देवी फाउंडेशन  भी एक प्रस्ताव के जरिए मेडिकल कालेज का नामकरण विश्व की शास्त्रीय संगीत की प्रथम गुुरु मां और उस्ताद अलाउद्ीन की पुत्री अन्नपूर्णा देवी के नाम पर किए जाने का आग्रह कर चुकी है।

Created On :   23 Feb 2023 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story