समय-सीमा की बैठक दो चरणों में होगी आयोजित- कलेक्टर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सार्थक एप डाउनलोड़ करे और परिचितों को भी कराऍ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
समय-सीमा की बैठक दो चरणों में होगी आयोजित- कलेक्टर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सार्थक एप डाउनलोड़ करे और परिचितों को भी कराऍ

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री रमेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर. के. श्रोती, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री जेएस पेन्द्राम, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला प्रधान, खादय आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टाण्डेकर, नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में कलेक्टर ने कार्यालय अधीक्षक को निर्देशित किया कि समय-सीमा की बैठक दो चरणों आयोजित की जाए। प्रथम चरण में सामुदायिक शौचालय, गौशाला निर्माण, वनाधिकार पत्र, पीएम रोजगार कल्याण योजना आदि की समीक्षा की जाएगी तथा दूसरे चरण में अन्य विभागों स्वास्थ्य, खाद्य, महिला बाल विकास विभाग व अन्य समस्त विभागों की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में अतिरिक्त सर्तकता रखे और कार्यालय को समय-समय पर सेनेटाइज भी कराऍ। उन्होने कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया कि सार्थक एप सभी को डाउनलोड़ करना है इससे आपका परिवार और स्वयं कोविड-19 से सुरक्षित हो सकेगें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय का रिकार्ड, फाइल आदि व्यवस्थित कर कम्प्यूटारइज करा लें। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर को जिले के कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिससे कार्यालयों की व्यवस्था में सुधार किया जा सकें। कलेक्टर ने कृषि विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग, उद्योग विभाग, सहकारिता विभाग अपने अधीनस्थ ंसस्थाओं में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व संस्थाऍ सेनेटाइज हो रही है या नही इसका निरीक्षण करे और पालन भी सुनिश्चित कराऍ। बैठक में कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत प्रदत्त सेवाओं, जाति प्रमाण पत्र विशेष अभियान, सीएम हेल्पलाईन, एक हजार दिनों से अधिक लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि समय-सीमा की बैठक के पूर्व विभागीय लंबित एक-एक प्रकरण का अध्ययन कर निराकरण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बहुत दिनों से अधिक लंबित प्रकरणों के संबंध में वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपरोक्त प्रकरणों का निराकरण कराऍ। कलेक्टर ने खाद, बीज आदि की उपलब्धता एवं आवश्यकता तथा भण्डारण की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बीज उर्वरक, कीटनाशक उपलब्धता एवं उनके नमूनो की जांच में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खरीफ फसल उपार्जन केन्द्रो को चिन्हित कर उनकी मैपिंग करने के निर्देश खादय आपूर्ति नियंत्रक को दिए। उन्होने जिले में यूरिया खाद की उपलब्धता के संबंध में उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि अर्धशासकीय पत्र के माध्यम से शासन को पत्र लिखा जाए। कलेक्टर ने एमपीईबी के अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में 427 कनेक्शन की कार्यवाही शीघ्र कर एक माह के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि ऑगनवाड़ी केन्द्रो एवं स्कूलों में सभी स्थानों में पंखे आदि लगवाना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने रोजगार सेतु पोर्टल पर रोजगार स्कील्ड मैपिंग के संबंध में शत प्रतिशत स्कील्ड मैपिंग कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियेां केा निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन एक माह के लंबित प्रकरणों का एक-एक कर निराकरण कराना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने वनाधिकार पत्रों की समीक्षा करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी को निर्देशित किया कि जिले में जनपद बुढ़ार, गोहपारू, ब्यौहारी में प्रकरणों की समीक्षा कर प्रगति लाना सुनिश्चित करे एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के साथ बैठक कर वनाधिकार दावों का निराकरण कराऍ। कलेक्टर ने सीएमएचओ शहडोल से ब्यौहारी में हुई पॉच गर्भवती माताओ की मृत्यु के संबंध में दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के बारे चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना काल में अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमो का भी अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है। जिससे असमय होने वाली मातृ मृत्यु रोकी जा सके।

Created On :   27 July 2020 4:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story