जवाहर नवोदय विद्यालयों की प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न!

The meeting of the Management Committee of Jawahar Navodaya Vidyalayas concluded!
जवाहर नवोदय विद्यालयों की प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न!
जवाहर नवोदय विद्यालयों की प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न!

डिजिटल डेस्क | रतलाम जिले के जवाहर नवोदय विद्यालयों की प्रबंधन समितियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में संपन्न उक्त बैठक में विद्यालयों की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। विद्यालयों में विविध प्रबंधन की समीक्षा की गई। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा के प्राचार्य श्री एस.एन. पुरवार तथा आलोट जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य सुश्री मंजू चौधरी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि दोनों विद्यालयों के लिए आगामी 11 अगस्त को एंट्रेंस एग्जाम 31 केंद्रों पर आयोजित होंगे। कलेक्टर ने परीक्षा आयोजन में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया।

विद्यालय परिसरों में व्यापक वृक्षारोपण के संबंध में भी कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित नगर पालिकाओं के सहयोग से वृक्षारोपण करवाया जाएगा। आलोट विद्यालय भवन के सामने स्थित भूमि को विद्यालय के लिए आवंटित करने पर सहमति जताई गई जिसका उपयोग प्लेग्राउंड तथा वृक्षारोपण किया जाएगा। गरीब विद्यार्थियों को एंड्रॉयड फोन उपलब्ध कराने के लिए भी कलेक्टर ने निर्देशित किया जिससे कि ऑनलाइन पढ़ाई ठीक से हो सके। आलोट विद्यालय में नेटवर्क प्रॉब्लम की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने स्वान कनेक्शन के लिए आश्वस्त किया। इसके अलावा कोविड-19 के संबंध में बचाव, प्रोटोकॉल का पालन तथा मौसमी बीमारियों से विद्यार्थियों के बचाव हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।

Created On :   3 Aug 2021 7:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story