अमरावती में एच3 एन2 के मरीजों की संख्या 5 पर पहुंची

The number of patients of H3N2 reached 5 in Amravati.
अमरावती में एच3 एन2 के मरीजों की संख्या 5 पर पहुंची
10 कोरोना के नए मरीज अमरावती में एच3 एन2 के मरीजों की संख्या 5 पर पहुंची

डिजिटल डेस्क, अमरावती| अमरावती मनपा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से कोरोना के साथ-साथ इन्फ्यूएंजा एच 3 एन 2 के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही हंै। रविवार को अकोली परिसर में एच3 एन2 का और एक मरीज पाए जाने के साथ अमरावती शहर मंे एच 3 एन 2 के मरीजांे की संख्या कुल 5 हुई है। वहीं कोरोना के नए 10 संक्रमित पाए जाने गए है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकडा 18 पर पहंुच चुका हैं।  शनिवार और रविवार दो दिन में पाए गए कोरोना संक्रमितों का आंकडा 18 पर पहंुच चुका है। वहीं 1 मार्च से 19 मार्च तक जिले में 46 कोरोना संक्रमित पाए गए है। मिली जानकारी के अनुसार अमरावती मनपा क्षेत्र में एच 3 एन2 का सबसे पहला मरीज अकोली परिसर का निवासी था।  उसी मरीज के परिवार का दूसरा सदस्य भी रविवार की सुबह संक्रमित पाए जाने से एक परिवार के दोनों सदस्यों को जिला अस्पताल मे ंदाखिल किया गया है। इसी बीच मनपा प्रशासन ने भी मनपा क्षेत्र मंे कोरोना और एच 3 एन 2 के मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखते हुए शहर में आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने का निर्णय लिया है। 

Created On :   20 March 2023 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story