थाने के सामने से यात्री का मोबाइल उड़ाने वाला पकड़ाया

The passengers mobile was caught flying in front of the police station.
थाने के सामने से यात्री का मोबाइल उड़ाने वाला पकड़ाया
पुलिस की दबिश थाने के सामने से यात्री का मोबाइल उड़ाने वाला पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन पर चोरों को अब तो न तो जीआरपी का डर है और न ही आरपीएफ का डर रह गया है। लगातार यात्रियों के मोबाइल से लेकर अन्य सामग्री चोरी हो रही है। चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि, मंगलवार को एक चोर ने जीआरपी थाने के सामने सो रहे एक यात्री का मोबाइल चुरा लिया। जिसकी भनक न तो यात्री को और न ही सामने स्थित थाने के किसी सिपाही को लगी। फुटेज में चोर की पहचान के बाद मंगलवार को उसे दबोच लिया गया। 

परीक्षा देने नागपुर आया था युवक : यात्री शरद वानखेड़े (18), वाशिम निवासी एक परीक्षा के सिलसिले में नागपुर आया था। 10 अप्रैल को रात को वह परिसर में जीआरपी थाने के सामने सो गया। तड़के करीब 3 बजे आरोपी रवि नलवाड़े (33), वड़धामना निवासी शरद की जेब से मोबाइल निकाल लिया। सुबह नींद खुलने पर शरद को चोरी का पता चला। उसने इसकी जानकारी जीआरपी को दी। आरपीएफ सीसीटीवी के माध्यम से मोबाइल चोर की पहचान की। इसके फुटेज सभी सिपाहियों को भेजकर चोर पर नजर रखने के लिए कहा। मंगलवार को आरोपी स्टेशन पर जैसे ही चोरी के इरादे पहुंचा। आरपीएफ ने आरक्षण केन्द्र के सामने योजनाबद्ध तरीके से उसे धरदबोचा।

Created On :   13 April 2022 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story