पुलिस ने नौं वर्ष पूर्व अपह्रत बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पन्ना पुलिस ने नौं वर्ष पूर्व अपह्रत बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

डिजिटल डेस्क पन्ना। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत पूर्व में गुमशुदा अपहृत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में थाना सिमरिया पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। दिनांक ०२ जुलाई २०१४ को फरियादी ने थाना सिमरिया में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिमरिया में अपराध क्रमांक 199/2014 धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिक बालिका के पतारसी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 21 जनवरी 2023 को थाना सिमरिया के द्वारा बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्यवाही में सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी सिमरिया के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विनोद भलावी, महिला आरक्षक पप्पी सोलंकी एवं आरक्षक श्याम सिंह शामिल रहे। 

Created On :   22 Jan 2023 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story