छापर टेक में बिजली के बगैर अंधेरे में रह रहे हैं गरीब

The poor are living in darkness without electricity in Chhapar Tech
छापर टेक में बिजली के बगैर अंधेरे में रह रहे हैं गरीब
पन्ना छापर टेक में बिजली के बगैर अंधेरे में रह रहे हैं गरीब

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जनवार में एक बस्ती ऐसी भी है जहां आजादी के बाद अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है बाकी शासन की सुविधाएं जो मिलनी चाहिए वह भी पूरी नहीं मिल पा रही है ऐसा ही मामला आज तब प्रकाश में आया है जब छापर ठेके दर्जनों गरीब अनुसूचित जाति वर्ग के लोग जनपद पंचायत पन्ना के कार्यालय में अपने आधार को लिंक कराने के लिए पहुंचे। यहां पर पहुंचे लोग जिनमें कई बुजुर्ग भी शामिल थे उनसे आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे बस्ती में कल पन्ना तहसीलदार पहुंचे थे और उनके द्वारा अपने-अपने कागज लाकर पन्ना जनपद कार्यालय में लेकर पहुंचने को कहा गया था। ग्रामवासियों ने बतलाया की हमारे ग्राम में हम भी नहीं लगे लाइट नहीं पहुंची इसलिए हम लोग मजबूरी में अंधेरे मेंं जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं चुनाव के समय नेता लोग वोट मांगने पहुंचते हैं और वह वायदा भी करके आ जाते हैं लेकिन उसके बाद भी कोई पीछे मुडक़र नहीं देखता।

जंगल से घिरा हुआ हमारा छापर टेक ग्राम है यहां पर आठवीं तक स्कूल बनाया गया है और हमारे बच्चे उसमें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लाइट ना होने के कारण हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा भी शासन-प्रशासन के समक्ष मांग पत्र रखा गया लेकिन अभी तक उस पर कोई ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामवासी किशन लाल चौधरी, बबलू चौधरी, गेंदालाल चौधरी, लघु चौधरी, रामलाल चौधरी, सुंदर चौधरी ने बताया कि पानी की भी व्यवस्था केवल हैंडपंप से ही है यदि वह भी खराब हो जाए तो पानी काफी दूर से लाना पड़ता है।

बिजली नहीं फिर भी पहुंचे बिल

ग्रामवासी किशन लाल चौधरी कहते हैं कि हमारे छापर टेक में बिजली के खंभे तक नहीं लगे लेकिन आज से दो-तीन साल पहले १२००-१२०० के बिजली के बिल भी थमा दिए गए। उन्होंने बतलाया कि गांव के जितने लोगों के पास मोबाइल है तो उनको दूसरे गांव में जाकर उसको चार्ज करना पड़ता है। गांव वाले कहते हैं कि मिट्टी का तेल भी नहीं उपलब्ध होता है जिससे वह डिब्बी जलाकर रोशनी कर सकें।

लाइट नहीं फिर भी ठेकेदार ने डाला समर्सिबल पंप

ग्रामवासियों ने बताया कि शासकीय स्कूल में बोर तो करवा दिया गया है और उसमें सबमर्सिबल पंप डाल दिया गया है लेकिन जब गांव में लाइट ही नहीं है तो उस बोर का क्या औचित्य है शासन-प्रशासन को हम अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पीड़ा समझते हुए तत्काल यहां पर लाइट की व्यवस्था करवाना चाहिए।
इनका कहना है
19 फरवरी को छापर टेक गया था मुख्यमंत्री आवासीय योजना के तहत वहां पर बसे लोगों को पट्टा का आवेदन देने के लिए बुलाया गया था दिए गए आवेदनों की जांच की जाएगी और जो पात्र होंगे उन्हें इस योजना के तहत पट्टा प्रदान किया जाएगा।
अखिलेश प्रजापति
तहसीलदार पन्ना 

Created On :   21 Feb 2023 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story