23 को मनोहर झांकियों के साथ निकलेगी शोभायात्रा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सिंधी समाज के इष्ट देवता वरुण अवतार श्री झूलेलाल जी का 1073 वां जन्मोत्सव गांधीसागर परिसर स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधु झूलेलाल वेल्फेयर सोसा. की ओर से महंत ठकुर मोहनदास के सान्निध्य में 22 तथा 23 मार्च को ‘सिंधी दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। 23 मार्च को शाम 5 बजे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। इसमें धार्मिक, सामाजिक एंव सजीव पात्रों सहित 70 झांकियों का समावेश रहेगा। बुलेट गाडियों पर युवा समिति के नौजवान, युवा साथियों द्वारा जय झूलेलाल जी के झंडे लेकर साथ रहेंगे। यह जानकारी महंत ठकुर मोहनदास एवं संस्था के अध्यक्ष रमेश जेसवानी ने पत्रकार परिषद में दी।
शोभायात्रा में उद्घोषक जीप में विजय रामानी, कंचन जग्यासी, रिचा सुगंध, सुनील जग्यासी शोभायात्रा का आंखों देखा हाल का वर्णन करते हुए संचालन करेंगे। हर्षिका विजय साखकर के नेतृत्व में 51 महिलाएं सिर पर मंगलकलश रखकर चलेंगी। शोभायात्रा में स्वप्निल समर्थ द्वारा स्केटिंग, सजीव पात्रों के साथ घोडे पर सवार, आदिवासी नृत्य, पोंगा साऊंड के साथ लेझिम, शिव तांडव, अखाडा मलखाम्ब, पथियारी दल, जबलपुर सेयह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो गांधीसागर, झूलेलाल मंदिर से अग्रेसन चौक, गीतांजली चौक, चंन्द्रलोक बिल्डींग, हंसापुरी, गांजाखेत चौक, तिननल चौक, शहीद चौक, टांगा स्टैंड, नंगा पुतला, जागनाथ रोड, गांधी पुतला, इतवारी, बडकस चौक, कोतवाली, शिवाजी पुतला, तिलक रोड होते हुए रात 10 बजे झूलेलाल मंदिर परिसर पर पहुंचकर समाप्त होगी। 22 मार्च को शाम 5 बजे महंत ठकुर मोहनदास एवं अध्यक्ष जेसवानी तथा प्रमुख अतिथियों एवं ट्रस्टीयों के हस्ते दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ होगा। बच्चों एंव महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक सुनील जग्यासी, संजय धनराजानी, राम खुशलानी, राजूभाई माखीजा, सोनू मंधानी, मधु विधानी, शंकर हरद्वानी, जय मोरयानी, प्रदीप जेसवानी, नानक आहूजा, कमलेश धनवानी द्वारा वेशभूषा स्पर्धा, टैलेंट स्पर्धा, चित्र जोड़ो स्पर्धा का आयोजन किया गया है।
बाबा नानक स्कूल के विद्यार्थियों का सिंधी नृत्य, पूजा मोरयानी द्वारा लोक नृत्य, सिंधी सामाजिक संस्था की ओर से कंचन जग्यासी के नेतृत्व में सिंधी छेज नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। 23 मार्च को सुबह 6 बजे श्री झूलेलाल का महाअभिषेक महंत ठकुर मोहनदास द्वारा पंचामृत व गंगा-जमुना सरस्वती तीनों पवित्र नदियों से लाए जल से किया जाएगा। विश्व में खुशहाली, अमन, हरियाली व धर्म, संस्कृति की रक्षा के प्रतीक 30 फीट विशाल ऊंचे झंडे को संस्था के अध्यक्ष जेसवानी के हस्ते फहराया जाएगा। सुबह 9.30 बजे बहिराना साहिब की पूजा- अर्चना महंत ठकुर मोहनदास के सान्निध्य में "सारस्वत सिंधी ब्राम्हण मण्डल" के बीस ब्राह्मणों द्वारा होगी। सुबह 9 बजे महिला समिति की संयोजक रेखा ठकुर, ज्योति मंगलानी, शीला धनराजांनी, सुधा जेसवानी, सुजाता मैनानी, अनीता धनराजांनी, करिश्मा मोटवानी, नेहा चावला, मीना चावला, प्रेती ठकुर, कोमल बजाज, उषा अमेसर, कोमल खण्डवानी, सविता खुशलानी, मधु मूलचंदानी, अनीता फुलवानी, आरती खंडवानी, मंजूर झूरानी, दिव्या गवालानी, रेखा झुमानी द्वारा मेहंदी स्पर्धा और सिंधी व्यजन आदि स्पर्धा का आयोजन किया गया है। दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक अटूट महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। शाम 7 बजे भजन संध्या एवं युवा समिति का फटाका शो होगा। घर-घर झूलेलाल, हर घर झूलेलाल, के स्लोगन सभी घरों में भव्य झंडे लगाकर शाम को घर पर पांच पांच दीपक जलाकर दीपावली की तरह जगमग कर इष्ट देवता झूलेलाल का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
Created On :   20 March 2023 11:32 AM IST












