ड्रोन कैमरे से होगा मनपा क्षेत्र की संपत्ति का सर्वेक्षण

The property of Municipal area will be surveyed by drone camera
ड्रोन कैमरे से होगा मनपा क्षेत्र की संपत्ति का सर्वेक्षण
अमरावती ड्रोन कैमरे से होगा मनपा क्षेत्र की संपत्ति का सर्वेक्षण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर की सभी संपत्ति का सर्वेक्षण कर उन्हें टैक्स के कक्ष में लाने के लिए स्थापत्य कंसल्टेंट प्रा. लि. कंपनी के साथ मनपा प्रशासन द्वारा करारनामा किया गया है और कार्य की शुरुआत करने के आदेश भी दिए गए है। इस कंपनी की तरफ से जोन व वार्ड बॉन्ड्री को निश्चित करने का काम शुरू किया गया है। शहर की संपत्ति के छायाचित्र लेने के लिए मानवरहित ड्रोन कैमरे का नियोजन भी किया गया है। बुधवार को इसका ट्रायल भी लिया गया। गुरुवार 7 जुलाई से ड्रोन कैमरे के जरिए संपत्ति की फोटो निकालने की प्रक्रिया की शुरुआत की जानेवाली है। नियोजित ड्रोन कैमरे से 0.5 सेमी से कम रेज्युलेशन व ट्रू-कलर के दर्जात्मक फोटो उपलब्ध होगे।। अनेक संपत्ति ऐसी है जिस पर अब तक टैक्स लागू नहीं किया गया है। मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने इन सभी संपत्ति को टैक्स के दायरे में लाने के लिए यह कदम उठाया है और संबंधित कंपनी से करारनामा कर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। 
 

Created On :   7 July 2022 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story