बारिश थमी फिर भी नदियां उफान पर, जलजमाव

The rain stopped yet the rivers were in spate, water logging
बारिश थमी फिर भी नदियां उफान पर, जलजमाव
गड़चिरोली बारिश थमी फिर भी नदियां उफान पर, जलजमाव

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली ।  भंडारा जिले के गोसीखुर्द बांध ने जिले में बाढ़ की स्थिति निर्माण कर दी है। लगातार सातवें दिन भी जिले की विभिन्न नदियां सीमा रेखा से बाहर हैै। बुधवार को जिले के विभिन्न 7 गांवों के 246 बाढ़ग्रस्त लाेगों का सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। जिले की वैनगंगा नदी का जलस्तर कम होने का नाम नहीं लेने रहा। वैनगंगा नदी का बैक वॉटर खेतों और गांवों में घुसने लगा है। देसाईगंज, आरमोरी और गड़चिरोली तहसील के अधिकांश क्षेत्र में जलजमाव है। खेतों और घरों में पानी घुसने से नुकसान का मंजर देखने काे मिल रहा है। भामरागढ़ तहसील मुख्यालय से सटी पर्लकोटा नदी भी उफान पर होने से भामरागढ़ का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है।  जिले के विभिन्न 18 स्थानों का यातायात ठप होने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है। 

बता दें कि, गोसीखुर्द बांध से बुधवार को 5.32 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू है। पानी का विसर्ग मंगलवार की तुलना में कम होने के बाद भी बुधवार को जिले की वैनगंगा समेत अन्य छोटी नदियों का जलस्तर कम नहीं हुआ। बुधवार को देसाईगंज शहर के हनुमान वार्ड के 56, सावंगी गांव के 37, वघाला के 35, गड़चिरोली तहसील के कोटगल के 22, पारड़ी के 29, सिरोंचा तहसील के करजेली गांव के 37 और भामरागढ़ शहर के 30 ऐसे कुल 246 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। इस कार्य के लिए जिले में कार्यरत एसडीआरएफ की टीम लगातार कार्य कर रही है।  


 

 

Created On :   18 Aug 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story