अपराध शाखा को सौंपा फरार आरोपियों को तलाशने का जिम्मा

The responsibility of finding the absconding accused assigned to the crime branch
अपराध शाखा को सौंपा फरार आरोपियों को तलाशने का जिम्मा
पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी अपराध शाखा को सौंपा फरार आरोपियों को तलाशने का जिम्मा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । आदित्य वाइन शॉप पर हुए विवाद के पश्चात नामजद कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आरोपियों ने बारी-बारी से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए हैं। जहां पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से जांच करने में जुटी हुई है। फ्रेजरपुरा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में नाकाम रहने से और मामला गंभीर होने से इस मामले में अब अपराध शाखा पुलिस तलाश करने में जुट गई है।

 फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के आदित्य वाइन शॉप पर एक सप्ताह पहले हुए झगड़े में दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। लेकिन एक सप्ताह में ही पहले गोलू चौधरी रिम्स अस्पताल से भाग निकला वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की रात बबलू गाडे रेडियंट अस्पताल से फरार होने से मामला काफी बिगड़ गया।  जबकि  वाइन शॉप की तोड़फोड़ करनेवाला पूर्व पार्षद भारत चौधरी भी फरार हुआ है। लेकिन शुरुआत से ही पुलिस ने इस मामले को हल्के में लेने के चलते आरोपियों ने यह कारनामा किए जाने की पुलिस महकमे में चर्चा है।  इसका नतीजा अब पुलिस को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को फ्रेजरपुरा पुलिस का एक दल अकोला रवाना हुआ था। लेकिन वहां से भी वह खाली हाथ लौटा।   लेकिन दोनों ही मामलों में नामजद कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रहने से फिर किसी तरह की घटना या गैंगवार ना हो इसलिए चौधरी व गाडे गैंग के करीबियों का पुलिस रिकार्ड खंगालने में जुट गई है। अपराध शाखा पुलिस के दो दल अलग-अलग दिशा में रवाना होकर फरार आरोपियों की तलाश करने में जुटे हैं।

Created On :   14 Nov 2022 9:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story