नौकर ने कर दी मालिक की अलमारी साफ

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर के कमला नेहरू कॉम्प्लेक्स स्थित होलसेल लिकर व्यवसायी द्वारा कार्यालय की अलमारी में रखे लाखों रुपए पर हाथ साफ करने वाले नौकर हर्षानंद लखाराम पाल (36) को बुधवार को शहर पुलिस थाना के डीबी दल ने गिरफ्तार कर माल जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के व्यवसायी खुशाल भागचंद अडवाणी के कार्यालय की अालमारी में रखे 1 लाख 86 हजार 550 रुपए अलमारी में दिखाई नहीं दे रहे थे। इस संदर्भ में अडवानी ने कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी से पूछताछ की। लेकिन जानकारी नहीं मिलने पर मंगलवार को उन्होंने शहर पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान डीबी दल के पीएसआई मंगेश भोंगाडे ने अपनी टीम के साथ खुशाल अडवाणी के कार्यालय पहुंचकर कार्यालय में काम करने वाले लेखापाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस बॉय ऐसे 5 व्यक्तियों के बयान लेकर संदिग्ध व्यक्ति की दिशा में जांच शुरू की। कार्यालय में काम करने वाले ऑफिस बॉय रामनगर के सिंधी कालोनी निवासी हर्षानंद लखाराम पाल (36) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 1 लाख 76 हजार 110 रुपये, मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर क्रमांक एम.एच 34 एजे 5398 तथा अन्य सहित कुल 2 लाख 21 हजार 210 रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में शहर पुलिस निरीक्षक सतीशसिंह राजपूत के नेतृत्व में पीएसआई अतुल स्थूल, मंगेश भोंगाडे, संदीप बछिंद्रे, सफो शरीफ शेख, पीसी विलास निकोडे, महेंद्र बेसरकर, संतोष पंडित, चेतन गजलवार, सचिन बोरकर, इर्शाद खान, इमरान खान, दिलीप कुसराम, खुशाल कावडे, रुपेश रणदिवे आिद ने की।
Created On :   16 March 2023 2:22 PM IST












