आजाद हिंद एक्सप्रेस के चक्के से निकली चिंगारी, रोकनी पड़ी ट्रेन

The spark emanated from the wheel of Azad Hind Express, the train had to be stopped
आजाद हिंद एक्सप्रेस के चक्के से निकली चिंगारी, रोकनी पड़ी ट्रेन
तारसा-चाचेर स्टेशन समीप घटना आजाद हिंद एक्सप्रेस के चक्के से निकली चिंगारी, रोकनी पड़ी ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर की ओर आ रही आजाद हिंद एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे) के चक्के में आग लग गई। इस कारण गाड़ी को 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा। हालांकि घटना के चलते यात्रियों को कोई हानि नहीं पहुंची, लेकिन यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। समस्या ठीक करते हुए गाड़ी को नागपुर भेजा गया। सूत्रों के अनुसार, ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे देरी से चल रही थी।

 हावड़ा से नागपुर की ओर आते वक्त अचानक स्लीपर श्रेणी के एस-1 बोगी के चक्कों में ब्रेक बाइंडिंग से धुआं निकलने लगा। गाड़ी की गति तेज होने से चिंगारी निकलने लगी और आग लग गई। 5.45 बजे तारसा से चाचेर स्टेशन के बीच यह घटना हुई। गाड़ी को किलोमीटर नंबर 1096/17 पर रोका गया। 10 मिनट के बाद गाड़ी को ठीक करते हुए रवाना किया गया। गत सप्ताह भी इसी तरह की एक घटना हावड़ा-पुणे आजाद हिंद के साथ ही हुई थी। इंजन पटरी से उतरने के बाद रेलवे को मशक्कत करनी पड़ी थी। बार-बार ट्रेनों के साथ होने वाले हादसे, कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। 
हमारे विभाग में ऐसी घटना नहीं हुई

नागपुर विभाग में ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है।  -विजय थुल, पीआरओ,  मध्य रेलवे नागपुर 
 

Created On :   15 March 2022 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story