- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राज्य सरकार हर गरीब की मदद कर रही...
राज्य सरकार हर गरीब की मदद कर रही है-मंत्री कोरोना महामारी से प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जा रही है!
डिजिटल डेस्क | पन्ना प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना प्रवास के दौरान स्थानीय श्री जगन्नाथ स्वामी टाउन हॉल में आयोजित पीएम स्वनिधि योजना से संबंधित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितों को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार हर गरीब की मदद कर रही है। कोरोना महामारी से प्रभावित प्रत्येक परिवार की हर संभव मदद की जा रही है। आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के अध्यक्ष मंत्री श्री सिंह एवं मुख्य अतिथि श्री रविराज सिंह व श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी द्वारा संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम शुभारम्भ अवसर पर मंत्री श्री सिंह द्वारा कन्या पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लीक के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 50 हजार हितग्राहियों के बैंक खातो में राशि भेजी गयी। यह राशि उन हितग्रहियों के खाते में भेजी गई जिन हितग्रहियों को पूर्व में 10 हजार रूपये की ब्याज मुक्त राशि शासन द्वारा दी गई थी। उनके द्वारा 10 हजार रूपये की राशि वापिस करने के उपरान्त 20 हजार रूपये की राशि प्रत्येक हितग्राही के बैंक खाते में ट्रांसपर की गई है। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह द्वारा संबोधित करते हुये कहा गया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से उत्पन्न लॉक डाउन की स्थिति से पीडि़त परिवारों की सहायता निरन्तर की जा रही है। फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले जिन के व्यवसाय बंद हो गये थे उन्हें पुनः प्रारम्भ करने के लिये सरकार द्वारा 10 हजार रूपये की ब्याज मुक्त राशि दिलायी गई जिससे वे अपना व्यवसाय पुनः प्रारम्भ कर सकें।
जिन लोगो ने इस राशि को किस्तों के माध्यम से जमा करा दिया गया है उन्हें पुनः 20 हजार रूपये की ब्याज मुक्त राशि दी जा रही है। इस राशि को वापिस करने के बाद 50 हजार रूपये की ब्याज मुक्त राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने हितग्राहियो से अपेक्षा करते हुये कहा कि अपना व्यवसाय चलायें उससे होने वाली आय से कुछ राशि बचा कर शासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही राशि को चुकायें। जिससे आपको अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिये निरन्तर बैंको एवं शासन से सहयोग मिलता रहे। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा कर उनके व्यवसाय एवं अन्य जानकारियां प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये हर संभव सहायता की जायेगी। सभी लोग अपने बच्चों को पढायें पढाई में किसी तरह की दिक्कत हो तो बतायें। सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर बुन्देल खण्ड विकास पाधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी ने उपस्थितों को संबोधित करते हुये शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि इनका लाभ उठायें। सम्पन्न हुये इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के साथ अधिकारीगण जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
Created On :   31 Aug 2021 2:36 PM IST