- Home
- /
- कुंभीटोला की महिलाओं ने शराबबंदी के...
कुंभीटोला की महिलाओं ने शराबबंदी के लिए दी थाने पर दस्तक

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । तहसील के ग्राम कुंभीटोला में इन दिनों लगातार बढ़ रही शराब बिक्री को तत्काल बंद करने की मांग को लेकर गांव की महिलाओं ने कुरखेड़ा पुलिस थाना में दस्तक दी। इस समय महिलाओं ने शराब विक्रेताओं के नाम का ज्ञापन थानेदार को सौंपकर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि, पिछले अनेक वर्षों से कुंभीटोला गांव में शराब की अवैध रूप से बिक्री शुरू है। गांव में महुआ के साथ अंगरेजी और देसी शराब बेची जाती है। शराब बिक्री बंद करने के लिए कई बार पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गये। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप भी महिलाओं ने इस समय लगाया। इस समय विवादमुक्त समिति अध्यक्ष किशोर भांडारकर, गांव संगठन अध्यक्ष शेवंता हलामी, प्रेमिला गावडे, चंद्रकला गावडे, मुक्तिपथ तहसील उपसंगठक मयूर राऊत समेत गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
Created On :   19 Aug 2022 3:08 PM IST












