दोपहिया रुकवाकर युवक पर किया हमला 

The young man was attacked by stopping the two-wheeler
दोपहिया रुकवाकर युवक पर किया हमला 
अमरावती दोपहिया रुकवाकर युवक पर किया हमला 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  जिले के परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत ग्राम सावली दातुरा में एक न्यायप्रविष्ठ मुकदमे के चलते शेख नमीज शेख अनीस नामक युवक पर बेलखेडा निवासी 6 से 7 लोगों ने लोहे के रॉड और चाकू से सामूहिक हमला किया। हमले में जख्मी युवक को पहले अचलपुर के ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया और वहां से उसे इर्विन अस्पताल में रेफर किया गया। जख्मी युवक के बयान पर घटना के तीन दिन बाद परतवाडा पुलिस ने धारा 324, 143, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। शेख नमीज शेख अनीस ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपनी दोपहिया क्रमांक एमएच 27- 5099 पर 19 मार्च को सातेगांव गया था। वहां काम निपटाकर शाम 6.30 बजे गांव लौटते समय सावली दातुरा गांव के पास पांच से छह लोग रास्ते में खड़े थे। उनके पास लोहे के रॉड और चाकू था। आरोपियों में शेख जाकीर शेख हुसैन व सलीमउद्दीन कमरोद्दीन तथा अन्य चार लोग थे। जिन्होंने दूप्पटे से अपना चेहरा ढक रखा था। हमलावरों ने शेख नमीज के सिर पर पीछे से लोहे के रॉड से हमला किया और उसे दोपहिया से गिराकर सड़क किनारे ले गए।  वहां फिर उस पर सामुहिम हमला किया गया। उसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले। जख्मी शेख नमीज ने अपने भाई असीर अंसारी को फोन पर जानकारी दी। उनके भाई ने शेख नमीज को पहले अचलपुर के उप जिला अस्पताल और वहां से इर्विन अस्पताल रेफर किया। वहां उसका बयान लेकर परतवाडा पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद मामला दर्ज किया। 


 

Created On :   25 March 2023 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story