मछली पकड़ने  गया युवक तालाब में डूबा

The young man who went fishing drowned in the pond
मछली पकड़ने  गया युवक तालाब में डूबा
चंद्रपुर मछली पकड़ने  गया युवक तालाब में डूबा

डिजिटल डेस्क, भद्रावती(चंद्रपुर)। घोडपेठ स्थित तलाब में मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग दाखिल किया। मृतक का नाम भद्रावती निवासी अंकुश रमेश नागपुरे (28) है। मच्छिंद्र मछुआ संस्था द्वारा यह तालाब सदस्यों को मछली पकड़ने मंगलवार व बुधवार को रात के समय दिया गया है।

रात में लगाए गए जाल में अटकी मछलियों को निकालने अंकुश  अपने सहयोगियों के साथ तालाब में गया था। मछलियां निकालकर वापस लौटते समय हवा भरे ट्यूब से उसका संतुलन बिगड़ अौर वह गहरे पानी में डूब गया। इसका पता चलते ही उपस्थित सदस्यांें घटना स्थल पर पहुंचकर उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी। घटना की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।    
 

Created On :   12 April 2023 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story