मंदिरों की दानपेटियों से चोरी का पर्दाफाश

Theft exposed from donation boxes of temples
मंदिरों की दानपेटियों से चोरी का पर्दाफाश
माल जब्त मंदिरों की दानपेटियों से चोरी का पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मंदिरों की दानपेटियों से नकदी चुराने का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। दो नाबालिग समेत पांच युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। सभी मौज-मस्ती और अन्य शौक पूरा करने के लिए मंदिरों की दानपेटी से नकदी चुराते थे। क्राइम ब्रांच की यूनिट-4 ने कार्रवाई कर दो आरोपियों को सक्करदरा पुलिस के सुपुर्द िकया है। नाबालिगों को चेतावनी देकर पालकों को सौंप दिया है। गिरफ्तार आरोपी आयुष लोखंडे (19), आकाश नगर, आदित्य मेश्राम (20), बेसा रोड और सुजल तोटे (19) है।  उनका साथी अर्थव अनिल वाटकर (19) फरार है। 
सभी आरोपी संभ्रांत परिवार के हैं 
 आरोपियों ने सक्करदरा, नंदनवन, हुड़केश्वर और अंबाझरी थाना क्षेत्र में चार मंदिरों की दानपेटी से नकदी चुराई। जांच के दौरान पुलिस ने कुछ मंदिरों समेत अन्य स्थानों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को दबोचा। पूछताछ में आरोपियांंे ने चोरी की बात स्वीकार की है। आरोपी संभ्रात परिवार के हैं। उनमें से कुछ अध्ययनरत हैं। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल िकए गए 4 वाहन, तीन मोबाइल सहित कुल 3.25 लाख का माल जब्त िकया गया है। 

 

Created On :   25 March 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story