नागपुर में है ऑक्सीजन का 137.5 मीट्रिक टन स्टॉक

नागपुर में है ऑक्सीजन का 137.5 मीट्रिक टन स्टॉक
नागपुर में है ऑक्सीजन का 137.5 मीट्रिक टन स्टॉक

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  जिले में मरीजों के लिए 137.58 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का स्टॉक  उपलब्ध है। बाहर से 78 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध होने की जानकारी विभागीय आयुक्त डॉक्टर संजीव कुमार ने दी है।

हर दिन 148 मीट्रिक टन की जरूरत
जिले में कोविड रोगियों के लिए हर दिन  148 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके अलावा नागपुर विभाग के अन्य जिलों को 50 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का नियोजन किया गया है।  अन्य जिलों के इस्पात उद्योग से ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की कोशिश जारी है। अन्न व औषधि प्रशासन के नोडल अधिकारी सतीश चव्हाण के माध्यम से जिले व विभाग के अस्पतालों में ऑक्सीजन का वितरण किया जा रहा है। नागपुर जिले के लिए  रविवार को 78 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है। आदित्य पारक्ष इयर से 42 मीट्रिक टन व रेणुका से 36 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला है।

आपूर्ति के लिए 15 टैंकर
नागपुर जिले व नागपुर विभाग में ऑक्सीजन की आपूर्ति अबाधित रहे, इसलिए  भिलाई राउरकेला आदि जगहों से ऑक्सीजन परिवहन के लिए 15 टैंकरों का उपयोग किया जा रहा है।  एयरटैक्सी के माध्यम से अन्य राज्य से टैंकर से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। 
 

Created On :   26 April 2021 4:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story