बिहार में चोरों ने चुरा ली 55 मुर्गियां, चोरों को ढूंढने में जुटी पुलिस

Thieves stole 55 chickens in Bihar, police trying to find thieves
बिहार में चोरों ने चुरा ली 55 मुर्गियां, चोरों को ढूंढने में जुटी पुलिस
बिहार बिहार में चोरों ने चुरा ली 55 मुर्गियां, चोरों को ढूंढने में जुटी पुलिस
हाईलाइट
  • बिहार में चोरों ने चुरा ली 55 मुर्गियां
  • चोरों को ढूंढने में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र में एक अनोखी चोरी को घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। चोरों ने एक दुकान से 55 मुर्गियों की चोरी कर ली है अब पुलिस चोरों को ढूंढने में जुटी है। दरअसल, यह मामला बखरी बाजार का है, जहां अज्ञात चोरों ने इसराइल मीट दुकान में घुसकर मुर्गियों की चोरी कर ली और फरार हो गए। इस मामले में मोहम्मद इसराइल ने एक लिखित आवेदन पताही थाने में दी है।

पुलिस के मुताबिक, इसराइल ने बताया है कि 26 दिसंबर 2022 को लगभग 10 हजार रुपये का मुर्गा चोरों द्वारा चुरा लिया गया था। उसके बाद चोरों ने फिर से 2 जनवरी की रात में 55 मुर्गियों को चुरा कर ले गए। आरोप लगाया गया है कि इस दौरान चोरों ने उनके दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। चैनपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इसराईल का बखरी बाजार में दुकान है। उन्होंने बताया कि नए वर्ष को लेकर उसने ज्यादा मुर्गियां खरीद रखी थी। चोरों ने उनके दुकान का दरवाजा तोड़ मुर्गियां चुरा ले गए। पताही के थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Jan 2023 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story