सील लगे मकान से माल उड़ा ले गए चोर

Thieves took away goods from sealed house
सील लगे मकान से माल उड़ा ले गए चोर
सील लगे मकान से माल उड़ा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पुलिस भले ही कोरोना से डरती है, लेकिन चोरों को इससे डर नहीं लगता है। हुड़केश्वर क्षेत्र के एक परिवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर विधायक निवास में क्वारेंटाइन किया गया। इस मकान को सील किया गया, पुलिस गश्त करते समय वहां पर जाती थी या नहीं, यह चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि जिस मकान के परिवार को क्वारेंटाइन किया गया, चोरों ने उसी मकान का ताला-कुंडी तोड़कर नकदी व गहने सहित करीब 1 लाख 49 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। चोरी की घटना 3-4 अगस्त की दरमियानी रात में हुई। 

घर लौटने पर पता चला : नागरिकों में इस बात की चर्चा है कि लगता है चोरों को कोरोना से डर नहीं लगता है। वह ऐसे मकानों को निशाना बना रहे हैं, जिस मकान के सदस्य क्वारेंटाइन सेंटर में हैं।  पुलिस के अनुसार प्लाट नं  656, न्यू म्हालगीनगर, नागोबा मंदिर के पीछे हुड़केश्वर नागपुर निवासी शालिनी राजकुमार वानखेडे अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस स्थित विधायक  निवास में क्वारेंटाइन हो गई थीं। इस दौरान उनके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर में प्रेवश किया। चोर उनके घर से सोने-चांदी के गहने व नकदी 20 हजार रुपए चुरा ले गया। करीब 14 दिनों बाद जब यह परिवार घर लौटा तब घर में चोरी की बात पता चली। शालिनी वानखेडे की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।

Created On :   17 Aug 2020 9:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story