बिल्डिंग मालिक को दी धमकी, वेल ट्रीट अस्पताल के संचालक पर मामला दर्ज

Threatened to building owner, case filed against operator of Well Treat Hospital
बिल्डिंग मालिक को दी धमकी, वेल ट्रीट अस्पताल के संचालक पर मामला दर्ज
‌िवाद बिल्डिंग मालिक को दी धमकी, वेल ट्रीट अस्पताल के संचालक पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क,  वाड़ी मुंबई । यहां अपने ऑफिस में जाने से किराएदार डॉ. राहुल ठवरे द्वारा रोकने पर बिल्डिंग मालिक की शिकायत पर वाड़ी पुलिस ने डॉ. ठवरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि, यह अस्पताल हमेशा से विवाद में रहा है। सिविल सर्जन ने अस्पताल की अनुमति रद्द करने के बाद से अस्पताल बंद है, लेकिन अंदर से आज भी शुरू होने की जानकारी है। खेमचंदानी ने यह बिल्डिंग 5 साल के लिए किराए पर डॉ. ठवरे को दी थी, जिसका करारनामा वर्ष 2020 में खत्म हो गया, लेकिन उसने अपना कब्जा नहीं छोड़ा है। डॉ. ठवरे पर करीब 2 करोड़ रुपए किराया बकाया होने की जानकारी विशाल खेमचंदानी ने दी है।बताया जाता है कि, जब गुरुवार को खेमचंदानी के कर्मचारी अपने ऑफिस (वेल ट्रीट बिल्डिंग) में जाने लगे, तो डॉ. ठवरे ने उन्हें रोका। कर्मचारियों ने खेमचंदानी को फोन कर जानकारी दी। खेमचंदानी मौके पर पहुंचे, तो डॉ. ठवरे ने उन्हें गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पश्चात खेमचंदानी ने पीआई प्रदीप रायननवार को घटना की सूचना दी और खुद थाने पहुंचे व पुलिस को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी डॉ. राहुल ठवरे के खिलाफ धारा 342, 291 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Created On :   18 March 2023 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story