शिकार के लिए बिजली के तार बिछानेवाले तीन गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क,सिरोंचा. (गड़चिरोली)। तहसील के आरडा नियतक्षेत्र क्रमांक 356 के जंगल में बिजली के तार बिछाकर वन्यप्राणी का शिकार करते वनकर्मचारियों ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नंदीगांव निवासी रामुलू पोचम अर्का, श्रीनिवास पोचम गावडे व स्वामी रामुलू कोडपे का समावेश है। कार्रवाई मंगलवार 21 मार्च को की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरडा नियतक्षेत्र क्रमांक 356 में क्षेत्र सहायक एस. एस. नीलम, वनरक्षक वी. ए. काटींगल व आर. वाई. तलांडी गशत लगा रहे थे। इस बीच जंगल में बिजली का करंट बिछाकर वन्यप्राणी का शिकार करते तीन लोगों को दिखाई दिया। वनकर्मचारियों को देखते ही दो लोग घटनास्थल से फरार हो गए। वहीं वनकर्मचारियों ने एक आरोपी को वन्यप्राणी शिकार करने की सामग्री समेत गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ करने के बाद वन्यप्राणी शिकार करने की बात कबूल की। गिरफ्तार आरोपी को सिरोंचा वनपरिक्षेत्र कार्यालय में लेकर पूछताछ की गई। इसमें अन्य दो आरोपी का समावेश होकर नाम बताने पर बुधवार 22 मार्च को फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के धारा 2(26) अ, ब, क, 9, 51, 55 अनुसार अपराध दर्ज किया गया। मामले की जांच सिरोंचा वनविभाग के उपवनसंरक्षक पुनम पाटे के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्राधिकारी पी. एम. पाझारे कर रहे हंै।
Created On :   23 March 2023 2:39 PM IST