दुर्घटनाओं में डाक्टर दंपति समेत तीन की मृत्यु,पांच गंभीर   

Three including doctor couple died in accidents, five serious
दुर्घटनाओं में डाक्टर दंपति समेत तीन की मृत्यु,पांच गंभीर   
चंद्रपुर दुर्घटनाओं में डाक्टर दंपति समेत तीन की मृत्यु,पांच गंभीर   

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । जिले में अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाआें में डाक्टर दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वणी से वरोरा आ रहे डाक्टर दंपति की कार को शेंबल-नंदोरी बाइपास मार्ग के पास  हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई। सिंदेवाही तहसील के चिंद्यादेवी मार्ग पर पीछे से आ रही दोपहिया ने एक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई, जबकि मूल मार्ग पर स्थित चंद्रपुर फेरो अलाय प्लांट में वैगन की अनलोडिंग दौरान हुई एक घटना में 4 कामगार घायल होने की चर्चा है। 
 

Created On :   23 March 2023 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story