महुआ फूल चुन रहे ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले के नागभीड़ से कुछ किमी दूरी पर स्थित तुकूम गट नंबर 605 में महुआ फूल चुनने गए 56 वर्षीय ग्रामीण पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर अपना शिकार बना लिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे के दौरान सामने आयी। इस घटना से परिसर दहशत फैल गई है। मृतक का नाम अरुण महादेव रंधये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण रंधये मंगलवार को सुबह गांव समीप जंगल में महुआ फूल चुनने के लिए गया था। महुआ फूल चुनते समय झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया। दरम्यान काफी समय होने तक घर में न लौटने के चलते परिवार वाले व पड़ोसियों ने जंगल में जाकर तलाश शुरू की। इस दौरान उसका शव दिखाई दिया। इसकी जानकारी वनविभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुनील हजारे ने अपने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया। मौका पंचनामा करते हुए पीएम के लिए ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया। इस घटना से परिसर में भारी दहशत व्याप्त है। ज्ञात हो कि, इस वर्ष अब तक चंद्रपुर जिले में आधा दर्जन से अधिक लोगों की बाघ, तेंदुए जैसे हिंसक वन्यजीवों के हमले में मौत हो चुकी है।
नागरिक दहशत में जीवनयापन का सवाल
बता दंे कि, ग्रीष्मकाल शुरू होते ही महुआ फूल, तेंदुपत्ता संकलन के कार्य शुरू हो जाते हैं। ऐसे में यह घटना सामने आने से परिसर में बाघ की दहशत फैल गई है। ज्ञात हो कि, पिछले चार माह में नागभीड़ तहसील में बाघों के हमले में मौते होने की घटनाएं हुई हंै। 12 मार्च को नागभीड़ समीप शिवटेकड़ी समीन बाघ के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया था। इसके बाद यह घटना सामने आयी है। अभी ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ फूल चुनने का दौर शुरू है। जल्द ही तेंदूपत्ता संकलन का काम शुरू होगा। बाघ के हमलों की घटनाएं ऐसी ही होती रहीं तो जंगलव्याप्त गांव के नागरिक अपना जीवनयापन कैसे करेंगे? ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है।
Created On :   5 April 2023 3:48 PM IST