अल्प प्रवास में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पहुंचे तीरथपुर ग्राम

Tirathpur village reached Bageshwar Dham Peethadhishwar in a short stay
अल्प प्रवास में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पहुंचे तीरथपुर ग्राम
टिकुरिहा अल्प प्रवास में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पहुंचे तीरथपुर ग्राम

डिजिटल डेस्क टिकुरिहा नि.प्र.। देश-विदेश में सनातन धर्म की अलख जगाने वाले मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढा स्थित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज से वापिस धाम लौटते वक्त गत ०२ फरवरी की दरिम्यानी रात्रि अपने अल्प प्रवास पर पन्ना जिले की तहसील अजयगढ के कीरतपुर ग्राम पहुंचे जहां की स्थानीय सरपंच तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम की अनुज वधु श्रीमती बबीता रामबाबू गौतम की अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा स्वागत कलश जलाकर व पुष्प वर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान उनके भक्तों द्वारा उनकी पूजा व आरती भी उतारी गई। बता दें कि आगामी दिनांक १३ से १९ फरवरी २०२३ तक बागेश्वर धाम में चतुर्थ १२१ कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के जाने-माने संतों को आमंत्रित किया गया है। इसी कडी में प्रयागराज के संतों को कन्या विवाह महोत्सव का आमंत्रण देकर वापिस अपने धाम जा रहे थे तथा अपने भक्तों के आग्रह पर कीरतपुर गांव में गौतम परिवार के घर चालीस मिनट के अल्प प्रवास पर रूक गए तथा सभी ग्रामीणों को कन्या विवाहोत्सव में शामिल होने की बात कहकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। आधी रात को बागेश्वर धाम सरकार के कीरतपुर गांव आने की खबर से क्षेत्रीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा उनकी एक झलक पाने के लिए लोग नींद से उठकर दौडे चले आए।

Created On :   6 Feb 2023 12:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story