अत्याचार से तंग आकर बहू ने गटका जहर

Tired of atrocities, the daughter-in-law swallowed poison
अत्याचार से तंग आकर बहू ने गटका जहर
ससुर ने किया यौन शोषण अत्याचार से तंग आकर बहू ने गटका जहर

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा)।  नौकरी के लिए बाहरगांव में रहनेवाले पति से दूर अपने ससुराल में रहनेवाली पीड़ित महिला पर ससुर द्वारा किए जा रहे शारीरिक अत्याचारों से त्रस्त होकर कीटनाशक दवा का प्राशन कर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है।   मामले में पीड़ित महिला द्वारा 18 अक्टूबर को दर्ज शिकायत के आधार पर साकोली पुलिस ने आरोपी पति व सास-ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों में पति अश्विन वाढई(33), ससुर गोपाल वाढई(63) व सास सरस्वती वाढई(55), यह तीनों सोनका पलसगांव निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अश्विन वाढई यह नागपुर में शासकीय कार्यालय में नौकरी पर है तथा वर्ष 2019 में उसने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में रहनेवाली युवती से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद से अश्विन  नौकरी के सिलसिले में नागपुर में रहने लगा, जबकि उसकी पत्नी अपने ससुराल सोनका पलसंगाव में रहती थी। बताया जाता  है कि अक्टूबर 2020 में उसका पति जब नागपुर में था। उस दौरान ससुर गोपाल वाढई ने उस पर शारीरिक अत्याचार किया। पीड़िता ने जब इस घटना की जानकारी अपने पति को दी, तो बदनामी के भय से उसने पत्नी को चुप कराया। इस बीच पति व सास-ससुर ने मिलकर लगातार उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

लगातार बढ़ते अत्याचारों से त्रस्त होकर पीड़िता ने 18 अक्टूबर की रात्रि कीटनाशक दवा का प्राशन कर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में साकोली के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल उसकी हालत सामान्य है। इस मामले में पीड़ित महिला के बयान पर साकोली पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 498, 376, 306, 511 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस निरीक्षक थानेदार जितेंद्र बोरकर के मार्गदर्शन में पीएआई मनोज मेश्राम आगे की जांच कर रहे हंै।

Created On :   20 Oct 2021 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story