विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला सम्पन्न!

To enhance the academic quality of the students, the workshop of subject experts was completed!
विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला सम्पन्न!
कार्यशाला सम्पन्न विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला सम्पन्न!

डिजिटल डेस्क | मण्डला कलेक्टर मण्डला के निर्देशानुसार कक्षा 9 से 12वीं में अध्यनयनरत् विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम बेहतर के उद्देश्य से जिले के विषय विशेषज्ञों के द्वारा कक्षावार, विषयवार माड्यूल निर्माण करने के संबंध में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के हॉल में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें मुकेश पाण्डेय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के द्वारा 49 विषय विशेषज्ञों को माड्यूल निमार्ण के संबंध में कक्षावार, विषयवार टापिक पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में संबंधित विषय के शिक्षकों द्वारा माड्यूल निर्माण कर उसकी साफ्ट कॉपी 10 नवम्बर 2021 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की रमसा शाखा में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यशाला में निर्देशित किया गया कि दीपावली अवकाश उपरांत मॉड्यूल की सहायता से संबंधित विषय शिक्षक अपने विद्यालय में अध्यापन कार्य कराएं एवं प्रत्येक दिवस विषयवार 05-05 प्रश्नो को विद्यालय में ही तैयार कराएं। प्रत्येक माह इसी मॉड्यूल के आधार पर विषय शिक्षकों की कठिन अंशो के समाधान हेतु प्रशिक्षण भी जिला स्तार से दिया जायेगा। संबंधित मास्टकर ट्रेनर्स के द्वारा जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग सुविधा जिला स्तमर से 01 नवम्बर से प्रारंभ की जा रही है। प्रशिक्षण में एम.एस.सिन्द्राम सहायक संचालक जिला मण्डकला, मदन झारिया सहायक संचालक जिला मण्डला, गायत्री शुक्ला उपस्थित रहे। सहायक संचालक जिला मण्डला के द्वारा समस्त विषय विशेषज्ञों को अपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की।

Created On :   27 Oct 2021 11:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story