धान उपार्जन का पैसा पाने वृद्ध खा रहा दर-दर की ठोकर

To get the money for earning paddy, the old man is stumbling from door to door
धान उपार्जन का पैसा पाने वृद्ध खा रहा दर-दर की ठोकर
परिवार की आर्थिक स्थिति धान उपार्जन का पैसा पाने वृद्ध खा रहा दर-दर की ठोकर

डिजिटल डेस्क,पन्ना। विकास को लेकर मध्य प्रदेश में चल रही भाजपा की विकास यात्रा जिसमें सरकार अपनी उपलब्धि गिनाने में लगीं हैं परंतु जमीनी स्तर पर विकास की यात्रा कहां तक सफल है यह आज दिनांक 25 फरवरी को रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले बगरौड निवासी 60 वर्षीय मूलचंद व उसके पुत्र मनोज कुमार साहू द्वारा आपबीती सुनाते हुए बताया गया कि मैंने दिनांक २० दिसम्बर २०२२ को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति उपार्जन केंद्र रैगवा के खरीदी केंद्र क्रमांक 2 में 58 क्ंिवटल 80 किलो धान की तुलाई कराई गई थी जिसका आज दिनांक तक मुझे भुगतान नहीं हुआ है। वही भुगतान ना होने के कारण मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है क्योंकि मेरे परिवार का जीविकोपार्जन मात्र खेती ही है। वही इस विषय की शिकायत मैंने रैपुरा तहसीलदार राकेश प्रजापति को भी की है लेकिन आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। 

Created On :   26 Feb 2023 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story