एलआईसी लिखी कार से हो रही थी तंबाकू की तस्करी 

Tobacco smuggling was being done by LIC written car
एलआईसी लिखी कार से हो रही थी तंबाकू की तस्करी 
चंद्रपुर एलआईसी लिखी कार से हो रही थी तंबाकू की तस्करी 

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस (चंद्रपुर)।  घुग्घुस पुलिस ने छापा मारकर केमिकल वार्ड से अमरजीत गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके पास से हुक्का के लिए उपयेाग किया जाने वाला तंबाकू जब्त कर लिया है। इसके पूर्व घुग्घुस गांजा भी जब्त किया था, जिससे घुग्घुस औद्योगिक शहर नशीले पदार्थों का केंद्र बनता जा रहा है। पुलिस ने यह कार्रवाई 31 जनवरी को की है। पुलिस 1 फरवरी को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि घुग्घुस शहर से तंबाकू की तस्करी की जा रही है। इस आधार पर 31 जनवरी की शाम 4.30 बजे पुलिस ने शहर के केमिकल वार्ड में छापा मारकर मारुति कार क्रं. एमएच 34 बीएफ 3115 में छुपाकर रखी हुक्का शिशा और इगल हुक्का तंबाकू जब्त किया है। उल्लेखनीय है कि कार के सामने के हिस्से में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा ब्रह्मपुरी का स्टीकर लगा है। चंद्रपुर के रैयतवारी कालरी निवासी अमरजीत गुप्ता (22) को गिरफ्तार कर कार और तंबाकू सहित कुल 3,02,100 रुपए का माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व पुलिस ने घुग्घुस से गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जिससे घुग्घुस नशीले पदार्थों का केंद्र बनता जा रहा है। कार्रवाई थानेदार बबन पुसाटे के मार्गदर्शन में एपीआई मेघा गोखरे, अपराध शाखा के मनोज धकाते, प्रकाश करमे, रणजीत भुरसे, नितीन मराठे, सचिन वासाडे, महेंद्र वन्नकवार आदि ने की है। 
 

Created On :   2 Feb 2023 9:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story