टोल टैक्स बढ़ा 10 से 18 फीसदी तक वृद्धि
डिजिटल डेस्क, नागपुर। 1 अप्रैल से देश भर में टोल टैक्स की दर में वृद्धि कर दी गई है। जानकारों के मुताबिक विविध श्रेणी के वाहनों का श्रेणी के मुताबिक टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। राज्य में न्यूनतम 10 फीसदी व अधिकतम 18 फीसदी तक टोल टैक्स में वृद्धि की जानकारी मिली है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, अलग-अलग वाहनों का टोल टैक्स उनके आकार के आधार पर बढ़ाया गया है, इसलिए इस वृद्धि दर का निश्चित आकलन नहीं किया जा सकता। यही नहीं, मार्ग विशेष पर टोल टैक्स में भिन्नता भी है।
वृद्धि इस प्रकार है
सामान्यत: कार- जीप श्रेणी के वाहनों को टोल टैक्स 145 रुपए से बढ़ाकर 160 रुपए, मिनी बस श्रेणी के वाहनों का टोल टैक्स 225 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए, ट्रक-बस श्रेणी के वाहनों का टोल टैक्स 455 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए व तीन एक्सेल ट्रक/भारी वाहनों का टोल टैक्स 690 रुपए से बढ़ाकर 760 रुपए कर दिया गया है।
केलवद टोल नाके पर कार/जीप श्रेणी के वाहनों का टोल टैक्स 75 रुपए व पाटनसावंगी टोल नाके पर कार/ जीप श्रेणी के वाहनों का टोल टैक्स 95 रुपए कर दिया गया है। यहां टोल टैक्स में केवल 5 रुपए की वृद्धि की गई, जबकि एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स तकरीबन 18 फीसदी तक बढ़ाया गया है।
एक्सप्रेस वे पर नई दर के मुताबिक कार/ जीप श्रेणी के वाहनों का टोल टैक्स 270 रुपए से बढ़ाकर 320 रुपए, मिली बस का टोल टैक्स 420 रुपए से बढ़ाकर 495 रुपए, ट्रक का टोल टैक्स 585 रुपए से बढ़ाकर 685 रुपए बस का टोल टैक्स 797 रुपए से बढ़ाकर 940 रुपए, तीन एक्सेल ट्रक का टोल टैक्स 1380 रुपए से बढ़ाकर 1630 रुपए व अन्य भारी वाहनों का टोल टैक्स 1835 रुपए से बढ़ाकर 2165 रुपए कर दिया गया है।
Created On :   11 April 2023 10:33 AM IST