किराएदार के दस्तावेज पर ले लिया 1.50 लाख का कर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका क्षेत्र में एक दुकानदार के दस्तावेज पर कर्ज लेने वाले भरत वासवानी पर जरीपटका पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित दुकानदार घनश्याम खेमानी (50), गोपी गणेश अपार्टमेंट, कुशी नगर, जरीपटका निवासी है।
आरोपी से किराये पर लिया था फ्लैट : घनश्याम की मोबाइल व कपड़े की दुकान है। गत 28 मार्च 2019 से 31 अक्टूबर 2022 के बीच घनश्याम खेमानी जहां रहते हैं, वह फ्लैट वर्ष 2019 में आरोपी भरत वासवानी (31), राजनगर, प्लाॅट नंबर 21, सदर से किराए पर लिया। रेंट एग्रीमेंट के लिए घनश्याम ने पैनकार्ड, आधारकार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस आरोपी भरत को दिया था। वर्ष 2021 में घनश्याम ने लैपटॉप खरीदने के लिए दुकान में गए, तो दुकानदार ने उन्हें बताया कि, लैपटॉप फाइनेंस नहीं होगा। आप पर कर्ज है। सिविल खराब है।
घनश्याम ने जब जांच-पड़ताल की, तो उन पर वर्ष 2019 से झेवराॅन फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, महाराजबाग रोड, सीताबर्डी की कंपनी का करीब 1,50,000 रुपए का कर्ज होेने की बात पता चली। घनश्याम ने कंपनी के एम.डी. का नाम देखा, तो कंपनी में उसके घर मालिक भरत रमेश वासवानी का नाम दिखा। घनश्याम ने भरत से पूछताछ की, तो वह टालमटोल करने लगा। आरोपी के खिलाफ जरीपटका पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   12 April 2023 11:57 AM IST