तोतलाडोह (पेंच), नवेगांव खैरी जलाशय लबालब, पेयजल और सिंचाई के नहीं कोई टेंशन

Totladoh (Pench), Navegaon Khairi Reservoir Unabated, no tension of drinking water and irrigation
तोतलाडोह (पेंच), नवेगांव खैरी जलाशय लबालब, पेयजल और सिंचाई के नहीं कोई टेंशन
तोतलाडोह (पेंच), नवेगांव खैरी जलाशय लबालब, पेयजल और सिंचाई के नहीं कोई टेंशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानसून की मेहरबानी का असर दिखने लगा है। तोतलाडोह (पेंच), नवेगांव खैरी जलाशय लबालब हैं। वर्तमान में तोतलाडोह में 82.76 प्रतिशत और नवेगांव खैरी में 74.09 प्रतिशत पानी है। सिंचाई और पेयजल के लिए अगले 2 साल तक के लिए यह भंडार पर्याप्त है। इसलिए पानी की चिंता खत्म हो गई है। कोरोनाकाल में उपराजधानीवासियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। 

मनपा को तोतलाडोह से पानी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी
तोतलाडोह में मनपा का पानी आरक्षण है। वहां से छोड़े जाने वाले पानी को मनपा नवेगांव खैरी जलाशय में भंडारण करती है। फिलहाल नवेगांव खैरी जलाशय में भी इतना पानी है कि इस समय मनपा को तोतलाडोह से पानी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में मनपा के पास अतिरिक्त पानी का भंडार होने का दावा किया जा रहा है। तोतलाडोह (पेंच) में पर्याप्त पानी  होने से किसानों की भी मुसीबतें दूर हुईं। तोतलाडोह में पानी कम होने पर सबसे पहले किसानों के हिस्से में कटौती की जाती है। अब ऐसा नहीं होगा। 

लॉकडाउन में बढ़ गई है पानी की खपत
लॉकडाउन के बीच घरों में रहने से पानी की जरूरतें बढ़ गई हैं। ऐसे में जलसंकट की आशंका थी। अच्छे मानसून ने इस लड़ाई को आसान कर दिया है। तोतलाडोह जलाशय पिछले साल अब तक शून्य पर पहुंच गया था, उसमें अब 82.76 प्रतिशत पानी है। नवेगांव खैरी जलाशय भी गत वर्ष इस समय खाली हो चुका था। अभी वहां 74.09 प्रतिशत पानी बचा है। नागपुर जिले से संबंधित अन्य जलाशय, जो अन्य नगर परिषद व ग्राम पंचायतों को जलापूर्ति करते हैं, उनकी भी बेहतर स्थिति है। रामटेक (खिंडसी) में 19.40 प्रतिशत, नांद में 32.16  प्रतिशत, वड़गांव में 67.22 प्रतिशत, खेकरानाला में 60.43 प्रतिशत पानी है। 

18 बड़े जलाशयों में 42.22 प्रतिशत पानी
नागपुर विभाग की बात करें तो इनमें भी संतोषजनक स्थिति है। 18 बड़े जलाशयों में 42.22 प्रतिशत पानी है। गोंदिया जिले के इटियाडोह में 26.61 प्रतिशत, सिरपुर में 25.01 प्रतिशत, पुजारी टोला में 22.95 प्रतिशत, कालीसरार में शून्य, चंद्रपुर जिले के असोलामेंढा में 91.25 प्रतिशत, गड़चिरोली जिले के दिना जलाशय में 27.31 प्रतिशत, वर्धा जिले के बोर जलाशय में 57.61 प्रतिशत, धाम जलाशय में 65.62 प्रतिशत, पोथरा में 29.23 प्रतिशत, लोअर वर्धा में 71.96 प्रतिशत, भंडारा के गोसीखुर्द में 46.57 प्रतिशत, बावनथड़ी में 32.76 प्रतिशत और गोंदिया जिले के  धापेवाड़ा बैराज टप्पा-2 में 42.22 प्रतिशत पानी है।
 

Created On :   27 July 2020 5:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story