रेल टिकट की कालाबाजारी, छापे में पकड़ा गया टिकट दलाल

Train ticket black marketing, ticket broker caught in raid
रेल टिकट की कालाबाजारी, छापे में पकड़ा गया टिकट दलाल
रेल टिकट की कालाबाजारी, छापे में पकड़ा गया टिकट दलाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  रेलवे रफ्तार पकड़ने लगी है। यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। ऐसे में रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो गये हैं। आरपीएफ ने एक टिकट दलाल को छापा मारकर धरदबोचा और उसके कब्जे से 39 हजार  से ज्यादा का माल जब्त किया। आरोपी 17 फेक आईडी का इस्तेमाल कर टिकटें बनाता था। उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था। कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में सीआईबी निरीक्षक सुधीर कुमार मिश्र, सी.एल. कनोजिया, उप-निरीक्षक आर.के. यादव, प्रधान आरक्षक मनोज काकड़, आरक्षक आनंद करवाड़े, आरक्षक अश्विन पवार, आरक्षक अमित बारापात्रे ने की। 

39 हजार का माल जब्त : आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कोराडी रोड स्थित महालक्ष्मी नेट कैफे में यह कार्रवाई की। पूछताछ में कैफे में मौजूद युवक ने अपना नाम प्रतीक ढोमने (29), निवासी कोराडी रोड बताया। ट्रेनों के आरक्षित ई-टिकटों के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रवीण ने बताया कि, उसके पास करीबन 02 से 03 वर्ष पूर्व सारथी का रेल आरक्षण ई-टिकट निकालने का लाइसेंस था, जिसकी वेलिडीटी वर्तमान मे समाप्त हो चुकी है। उसने खुद 18 रेल आरक्षण ई-टिकटों के प्रिंट निकालकर दिए, जिसके बारे में पूछताछ में उसने यह ई-टिकटें जरूरतमंद ग्राहकों की होने की बात कही। प्रत्येक ग्राहक से 2 सौ से 3 सौ रुपए अतिरिक्त लेने की बात भी उसने की। आरपीएफ ने आरोपी के कब्जे से 11 लाइव टिकटें, जिसकी कीम 9 हजार 215 रुपए, मोबाइल प्रिंटर सहित 39 हजार से ज्यादा का माल जब्त किया गया।  

Created On :   29 Sep 2020 8:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story