दिसंबर में होगा ट्रेन का संचालन, बुटीबोरी से सिंदी तक थर्ड लाइन का काम पूरा

Train to be operated in December, third line work from Butibori to Sindi completed
दिसंबर में होगा ट्रेन का संचालन, बुटीबोरी से सिंदी तक थर्ड लाइन का काम पूरा
दिसंबर में होगा ट्रेन का संचालन, बुटीबोरी से सिंदी तक थर्ड लाइन का काम पूरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर व विदर्भ के लिए महत्वपूर्ण समझी जानेवाली नागपुर-वर्धा थर्ड लाइन का काम बुटीबोरी से सिंदी रेलवे स्टेशन तक पूरा भी हो गया है। इस रेल खंड पर दिसंबर से ट्रेनों का संचालन हो सकता है। इसी तरह फोर्थ लाइन का काम भी 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। यहां से भी जल्द से जल्द ट्रेनों का संचालन करने का प्रयास किया जा रहा है। इन लाइनों के शुरू होने के बाद नागपुर-वर्धा के बीच मुख्य मार्ग से ट्रेनों को लोड कम हो जाएगा।

19 किमी का काम पूरा
 नागपुर से वर्धा की दूरी कुल 76 किमी है। वर्तमान में इस रेल खंड के  अप-डाउन मार्ग पर क्षमता से ज्यादा ट्रेनें दौड़ रही हैं। इसलिए वर्ष 2011 में नागपुर-वर्धा थर्ड लाइन की घोषणा की गई थी। थर्ड लाइन पर छोटे-बड़े कुल 38 पुल होंगे। वर्तमान में बुटीबोरी से सिंदी के बीच कुल 19 किमी का काम पूरा हो गया है। थर्ड लाइन की घोषणा के कुछ साल बाद ही फोर्थ लाइन की भी घोषणा की गई थी। दोनों लाइनों का काम एक साथ शुरू किया गया था।

मालगाड़ियों का होगा संचालन
 नागपुर से वर्धा अप-डाउन करनेवाली यात्री गाड़ियों की संख्या 70 के करीब है, जो क्षमता से ज्यादा है। इसके अलावा इसी रेल मार्ग से मालगाड़ियां भी चलती हैं। इससे अक्सर गाड़ियों का समय प्रभावित होता है। थर्ड और फोर्थ लाइन बनने से इन पर मालगाड़ियों का संचालन होगा, जिससे गाड़ियों का संचालन समय पर हो सकेगा।

Created On :   26 Jun 2020 7:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story