ट्रक ने ऑटो चालक को कुचला, मौके पर ही मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चिखली चौक में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। किसी वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक की मौत हो गई। इस बीच मौका मिलते ही आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जूना बगड़गंज निवासी प्रभाकर मदनकर (35) ऑटो चालक था। देर रात प्रभाकर अपने ऑटो क्र.एमएच 49 एआर 9742 से चिखली चौक होते हुए घर जा रहा था। इस दौरान चिखली चौक में ही किसी वाहन चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में प्रभाकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। बेहोशी की हालत में वह घटना स्थल पर पड़ा था। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभाकर को मेयो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल जाने पर चिकित्सकों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित भाग गया। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी चालक को सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है।
नकदी और आभूषण चोरी
पांचपावली थानांतर्गत चोरी हो गई। किसी ने नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ किया है। प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। बाबा बुद्धाजी नगर निवासी नूर खान साबीर खान (40) 2 अगस्त को अपने परिवार सहित झिंगाबाई टाकली स्थित ससुराल में गया था। जहां से बुधवार को ही वापस घर आ गया। इस दौरान किसी ने ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। अलमारी से 1 लाख 20 हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण कुल 2 लाख 7 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया है। घटित प्रकरण को दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। जांच जारी है।
Created On :   6 Aug 2020 3:42 PM IST