शराब के नशे में ट्रक चलाते पाए गए ट्रक चालक पर १५ हजार रूपए का हुआ जुर्माना 

Truck driver found driving under the influence of alcohol fined Rs 15,000
शराब के नशे में ट्रक चलाते पाए गए ट्रक चालक पर १५ हजार रूपए का हुआ जुर्माना 
पन्ना शराब के नशे में ट्रक चलाते पाए गए ट्रक चालक पर १५ हजार रूपए का हुआ जुर्माना 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हाईवे पुलिस चौकी सकरिया थाना यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर वाहन चालकों को जागरूक करने एवं नियमों का उल्लंधन करने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के उद्देश्य ेके साथ जांच कार्यवाही की गई। जांच कार्यवाही के दौरान मोटर व्हील एक्ट का उल्लंधन करते पाए गए ०८ वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए समन शुल्क के रूप में ४५०० रूपए की राशि वसूली गई। इसके साथ ही जांच कार्यवाही के दौरान एक ट्रक क्रमांक एमपी-०९ एचएच-४२०८ के चालक द्वारा शराब का सेवन कर ट्रक को चलाया जाना पाया गया जिस पर ट्रक जप्ती पंचनामा तैयार करते हुए पुलिस द्वारा इस्तगासा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिस पर न्यायालय द्वारा चालक के विरूद्ध  १५००० रूपए जुर्माना लगाए जाने का आदेश पारित किया गया। एसपी पन्ना धर्मराज मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, थाना प्रभारी थाना यातायात पन्ना अमरदास कनारे के मार्ग दर्शन में हुई इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी हाइवे पुलिस चौकी सकरिया आनंद मोहन मिश्रा,आरक्षक  बीपेन्द कुशवाहा आरक्षक  उमाशंकर की मुख्य रूप से सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   26 Feb 2023 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story