ट्रैवल्स और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

Two killed in travel and bike collision
ट्रैवल्स और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत
केज -बीड महामार्ग पर घटना  ट्रैवल्स और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

डिजिटल डेस्क, बीड। केज -बीड महामार्ग पर  सांगवी सारणी परिसर के समीप एक निजी बस और बाइक की भिड़ंत  में 2 लोगों की मौत हो गई।   दोनों शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया गया। जानकारी के अनुसार विजय संभाजी आव्हाड (30) , विकास हरिभाऊ पवार (29) (निवासी कलंब जिला धाराशिव)  दोनों बाइक पर सवार  होकर किसी कार्य से जा रहे थे तभी केज तहसील के सावंगी सारनी परिसर के के पास निजी बस क्रमांक एम एच 24 एफ 7576 और बाइक क्रमांक एम एच 25 जे 2856 के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार विजय व विकास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।कुछ लोगो ने तुरंत पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर निजी बस चालक को हिरासत में लेकर केज पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   20 April 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story