बाघ के हमले में दो मजदूर और खेत मालिक घायल

Two laborers and farm owner injured in tiger attack
बाघ के हमले में दो मजदूर और खेत मालिक घायल
ताड़ोबा में बाघ के हमले में दो मजदूर और खेत मालिक घायल

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर।   ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प अंतर्गत  पलसगांव बफर जोन के ग्राम करबड़ा के खेत परिसर में गश्त के लिए गए प्रायमरी रिस्पॉन्स टीम (पीआरटी) के दो मजदूर समेत खेत मालिक पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। सौभाग्य से इसमें किसी की जान नहीं गई। घटना  करबड़ा खेत परिसर में हुई। मासल परिसर के करबड़ा खेत परिसर  में मासल निवासी किसान रुपेश गंधारे का खेत है। खेत सर्वे  नंबर 170 पर मानेमोहाड़ी की महिला मजदूर कपास चुनने के लिए गईं थीं। उन्हें बाघ जंगली सुअर का शिकार करते नजर आया।

सभी  महिला मजदूर तत्काल वहां से निकली और खेत मालिक रुपेश गंधारे को इसकी जानकारी दी। उन्होंने इसकी सूचना वनविभाग को दी। वनविभाग की टीम खेत मालिक रूपेश गंधारे के साथ घटनास्थल परिसर में गई। जहां झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। इसमें पीआरटी टीम के मजदूर अशोक तुलसीराम सिडाम के हाथ और दिवाकर नामदेव गांवडे के पैर, खेत मालिक रुपेश गंधारे के हाथ को पंजा मारकर बाघ ने घायल कर दिया। तीनों  को उपचार के लिए चिमूर के उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटनास्थल पर बफर जोन के उपसंचालक अभिजीत वायकोस, वनपाल मोरेश्वर मस्के आदि  ने भेंट दी।  मौका पंचनामा किया गया। परिसर में बाघ को ट्रैप करने के लिए चार कैमेरे लगाए गए हंै। एसटीपीएफ व अन्य टीम घटनास्थल पर दाखिल हुई। खबर लिखे जाने तक वनविभाग द्वारा घायलों को किसी भी तरह की मदद नहीं मिली थी। वर्तमान  में खेत से माल निकालकर घर ले जाने का समय है परंतु परिसर में बाघ की दहशत होने से किसानों में दहशत फैली हुई है। बाघ का बंदोबस्त करने की मांग किसानों ने की है।
 

Created On :   16 Nov 2021 8:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story