पत्नी सहित गोली मारकर आत्महत्या करने वाले संजय सेठ के रूपए लौटाने पहुंचे दो लोग

डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर के प्रतिष्ठित कपड़ा एवं हीरा व्यापारी संजय सेठ के द्वारा अपनी धर्म पत्नी मीनू सेठ सहित गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले के बाद सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और सुसाइड नोट से हडक़ंप मच गया था क्योंकि संजय सेठ के द्वारा आत्मघाती कदम उठाने से पूर्व वीडियो और सुसाइड नोट में 10 नामों का जिक्र किया गया था। जिनसे उन्हें लाखों रुपए मिलने थे घटना के बाद संपूर्ण जिले में सनसनी फैल गई थी। पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसी बीच ०1 फरवरी 2023 को बबलू यादव के द्वारा 6 लाख 75 हजार और नरेंद्र शुक्ला के द्वारा 6 लाख का चेक संजय सेठ के बड़े भाई को सौंप दिया गया है। इनके अलावा अभी भी वह ०8 लोग सामने नहीं आए हैं जिनके नाम संजय सेठ द्वारा वीडियो में लिए गए थे। हालांकि संजय सेठ के द्वारा वीडियो में कुछ लोगों के नामों का जिक्र किया गया था कि यह लोग आसानी से रूपए दे देंगे पर कुछ लोग मुश्किल से देंगे। अब देखना यह होगा कि कितने लोग आसानी से रूपए वापिस लौटाते हैं।
Created On :   3 Feb 2023 3:12 PM IST