सिविल लाइन में दो वाहन आपस में टकराए सवार सुरक्षित

By - Bhaskar Hindi |24 Feb 2023 3:58 PM IST
पन्ना सिविल लाइन में दो वाहन आपस में टकराए सवार सुरक्षित
डिजिटल डेस्क,पन्ना। नगर के सिविल लाईन में जिला पंचायत अध्यक्ष बंगला के पास एक बुलेरो तथा इनोवा क्रिस्टा कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों वाहनों में क्षति पहुंची है लेकिन वाहनों में सवार यात्रियों में से कोई घायल नहीं हुआ सभी सुरक्षित हैं। बुलेरो वाहन में छतरपुर से कुशवाहा परिवार शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था तथा इनोवा कार में लखनऊ से खरे परिवार गोद भराई रस्म में आया हुआ था। जैसे ही बुलेरो वाहन सडक के बीच डिवाईडर से क्रासिंग ले रही थी उसी दौरान इनोवा कार द्वारा पीछे से जोरदार टक्कर मार दी गई। जिससे यह दुर्घटना घटित हुई है हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी-16-एमई-8556 वहीं इनोवा क्रिस्टा कार क्रमांक यूपी-32-जेसी-8271 है।
Created On :   24 Feb 2023 3:58 PM IST
Next Story