गौण खनिज की ढुलाई करते दो वाहन जब्त

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गोंडपिपरी के उपविभागीय अधिकारी ने गोंडपिपरी तहसील के मौजा विट्ठलवाड़ा से नवेगांव मार्ग पर शुक्रवार, 24 फरवरी को गौण खनिज का अवैध परिवहन करने के मामले में कार्रवाई कर दो हायवा ट्रक जब्त कर वाहन मालिक को 5 लाख रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा है।जानकारी के अनुसार गोंडपिपरी के उपविभागीय अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के लिए जाने पर मौजा विट्ठलवाड़ा से नवेगांव मार्ग पर दो हायवा क्रमांक एम. एच. 34 एम 8663 व एम. एच. 34 एबी-2895 गौण खनिज लेकर जाते दिखे। दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर दोनों वाहन चालकों के पास जावक रसीद नहीं होने से दोनों वाहनों को जब्त कर तहसील कार्यालय गोंडपिपरी में रखा गया। जांच के बाद वाहन मालिक कुणाल गायकवाड को गौण खनिज का अवैध परिवहन करने पर कुल 5 लाख रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा गया है।
Created On :   25 Feb 2023 4:12 PM IST












