बंद मकानों में सेंधमारी करनेवाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती । आयुक्तालय क्षेत्र में कुछ दिनों से बंद घरों में सेंधमारी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। ऐसे में अपराध शाखा पुलिस ने वर्धा के दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने राजापेठ व बडनेरा थाना क्षेत्र में 7 चोरी की बात स्वीकार की है।
जानकारी के अनुसार विविध क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदात को लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई थी। जहां नए-पुराने आरोपियों के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे थे। इस समय अपराध शाखा पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि आरोपी प्रवीण गणेश राऊत (36) व अतुल राजु चांदेकर (32) यह शहर में हो रही चोरी में शामिल है। पुलिस ने बडनेरा परिसर में जाल बिछाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ करने पर गत एक वर्षो से राजापेठ में पांच व बडनेरा में दो चोरी करने की बात स्वीकार की है। जहां से आरोपियों ने नकद व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर भाग निकले थे। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में पीएसआई राजकिरण येवले, जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शहा, चेतन कराडे, योगेश पवार, जगनाथ लुटे ने की है।
Created On :   23 March 2023 3:44 PM IST