बेलगाम कंटेनर ने दंपती को रौंदा, पत्नी की मौत, पति घायल - नरङ्क्षसहपुर रोड तानानगर के समीप हुआ भीषण हादसा

डिजिटल डेस्क, भोपल। नरसिंहपुर रोड स्थित तानानगर के समीप रविवार को एक बेलगाम कंटेनर ने दुपहिया सवार दंपती को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में पत्नी के ऊपर से कंटनेर का टायर निकल गया। वहीं पति को मामूली चोट आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नम्बर 47 फोकट नगर निवासी 45 वर्षीय शबाना बी पति जहीर खान शारीरिक दर्द की समस्या पीडि़त थी। इस बीमारी की दवा लेने रविवार सुबह शबाना बी स्कूटी से पति जहीर खान के साथ डागावानी पिपरिया निवासी वैद्य के घर गए थे। यहां से लौटते वक्त धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के तानानगर के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने दंपती को टक्कर मार दी। कंटेनर के टायर के नीचे आने से शबाना बी की मौके पर मौत हो गई। वहीं जहीर खान के पैर और हाथ में चोट आई है। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
108 एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी
रविवार को जिला अस्पताल में मरीज को शिफ्ट करने के बाद वापस अमरवाड़ा लौट रही 108 एम्बुलेंस सिंगोड़ी के समीप पलट गई। गनीमत है कि हादसे में चालक और पैरामेडिकल स्टाफ को चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा था।
कार की टक्कर से ट्रैक्टर टूटा
खजरी बाइपास स्थित लॉ कॉलेज के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। गनीमत है कि हादसे में दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा टूट गया।
Created On :   9 Jan 2023 10:32 PM IST