मामा-भांजी को अगवा कर पीटा, परिवार को जिंदा जलाने की धमकी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मामा-भांजी को अगवा कर उन्हें पीटा गया और भांजी की मां को निर्वस्त्र कर बस्ती में घुमाने तथा घर के सामने सिलेंडर पटककर परिवार के सदस्यों को जिंदा फूंक देने की धमकी चार सिरफिरे आरोपियों ने दी है। इस घटना को बस्ती के लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे, लेकिन कोई भी उनकी मदद करने नहीं दौड़ा। पांचपावली थाने में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
आरोपियों ने बच्ची का पीछा किया, तो उसने मामा को बुला लिया : पीड़ित शम्मा इसाक शेख (31) सिद्धार्थ नगर, टेका निवासी है। आरोपी बस्ती के ही शाहबाज खान उर्फ राजा नुसरुल्ला खान (30) टेका चांद और उसके अन्य दो साथी हैं। शम्मा की बेटी कक्षा 8 में अध्ययनरत है। 8 अप्रैल को जब वह स्कूल जा रही थी उस समय शहबाज ने साथियों के साथ बच्ची का पीछा किया, तो बच्ची ने फोन कर अपने मामा को बुला लिया और पीछा करने वालों के बारे में अपने मामा को बताया। आरोपी बच्ची के मामा को नहीं पहचानते थे। उसे बच्ची का मित्र समझकर आरोपियों ने वैशाली नगर में पेट्रोल पंप के सामने बच्ची और उसके मामा का पहले पीटा। बाद में ऑटो में अपहरण कर उन्हें बस्ती में लाकर पीटा।
पीटते समय मां ने बताया, बच्ची का मामा है
जब बच्ची की मां को इसकी जानकारी मिली, तो वह दौड़ी-दौड़ी घर पहुंची और बताया कि, जिसको पीटा गया वह बच्ची का मामा है। अपनी बात झूठ साबित होने पर आरोपी शर्मसार होने की बजाय बदसलूकी पर उतर आए। गाली-गलौज कर शम्मा को भी पीट दिया और घर के सामने सिलेंडर पटका और परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, महिला को बस्ती में निर्वस्त्र कर जुलूस निकालने की धमकी भी दी। यह वाकया बस्ती में कई लोगों के सामने हुआ, लेकिन कोई भी पीड़िता की मदद के लिए आगे नहीं आया। घटना की सूचना मिलते ही उप-निरीक्षक राजेश डोंगरे सदल-बल मौके पर पहुंचे। फरार आरोपी शहबाज को गिरफ्तार किया। एक दिन की रिमांड खत्म होने पर उसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। उसके फरार साथियों की तलाश जारी है।
थाने में भी फोन पर दी पीड़िता को हत्या की धमकी : पीड़िता घटना के बाद जब थाने में शिकायत लिखवा रही थी तब उसके मोबाइल पर आरोपी ने फोन कर धमकी दी कि, शिकायत की तो उसकी हत्या कर देेंगे।
Created On :   11 April 2023 12:56 PM IST