बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रहे ट्रक को मारी टक्कर, 25 घायल

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले से माजलगांव तहसील के लहामेवाडी परिसर में तेलगांव -माजलगांव पालखी महामार्ग पर एक बेकाबू ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में 20 से 25 लोग घायल हो गये। सभी घायलों का माजलगांव,परभणी,बीड, औरंगाबाद के अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार तेलगांव -माजलगांव पालकी महामार्ग पर कर्नाटक से जालना जिला के मंठा तहसील की ओर गन्ना कटाई मजदूरों काे लेकर एक ट्रक जा रहा था वाहन तेज रफ्तार होने के कारण सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ा जिससे वर्षा बालू राठोड, (निवासी हांडी जिंतुर,जिला जालना),कविता संतोष राठोड, (निवासी विरगव्हाण मंठा जिला जालना),शालू शिवाजी चव्हाण,(निवासी विरगव्हाण मंठा जिला जालना),लक्ष्मी शरद चव्हाण (निवासी करनावल मंठा जिला जालना),सहित अन्य 20 से 25 लोग घायल हो गये। माजलगांव ग्रामीण पुलिस को सूचना मिलने पर एपीआई योगेश खटकल,एपीआई विजय सिंह झोनवल ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर पंचनामा किया। 20 से 25 घायलों को माजलगांव,बीड ,परभणी, औरंगाबाद के अस्पताल में रवाना कर वहां पर उपचार जारी है । आगे की जांच माजलगांव ग्रामीण पुलिस कर रही है।
Created On :   16 March 2023 3:20 PM IST












